मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Producer Sanjay Shah Arrested : फिल्म हड्डी के प्रोड्यूसर संजय शाह को मुंबई पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। संजय पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय से धोखाधड़ी करने का आरोप है। संजय पर आरोप है कि उन्होंने विवेक से फिल्म बनाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए लिए थे। मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नलावडे ने संजय शाह की गिरफ्तारी की पुष्टि भी की है। फिलहाल संजय शाह को मुबई की बांद्रा हाईकोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
Producer Sanjay Shah Arrested : डीसीपी दत्ता ने बताया कि विवेक ओबेरॉय ने तीन अन्य लोगों के साथ एक प्रोडक्शन हाउस खोला था। इसका नाम आनंदिता एंटरटेनमेंट था। संजय ने इसी कंपनी के फंड्स को गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही संजय ने पैसों के इस्तेमाल के साथ रिकॉर्ड भी मैंटेन नहीं किया। वहीं, पुलिस ने संजय को IPC की धारा 420, 406, 409 और 34 के तहत गिरफ्तार किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------