
वाराणसी (वीकैंड रिपोर्ट) – Legendary singer Pandit Chhannulal Mishra is no more : भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा का आज सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर वाराणसी में निधन हो गया। उनकी उम्र 91 साल थी और वो लंबे समय से बीमार थे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस में उनका इलाज चल रहा था। छन्नूलाल मिश्रा के निधन से संगीत जगत में शोक में डूब गया है। उनका अंतिम संस्कार आज वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।
पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने खयाल और पूर्वी ठुमरी शैली के शास्त्रीय गायन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। इसी हफ्ते शनिवार को उनको माइनर अटैक आया था, जिसके बाद उनको बीएचयू के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया था कि उनको चेस्ट में इंफेक्शन और खून की कमी भी है। पहले भी उनका रामकृष्ण अस्पताल में टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस, हाईपरटेंशन , ऑस्टियोआर्थराइटिस और बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लेसिया का इलाज चल रहा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











