जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Different Way to Work : ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो बहुत मेहनती होते हैं और अपने काम को एन्जॉय भी करते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने काम को बोझ समझते हैं और बिना मन के करते हैं. लेकिन, मज़ा तो तब है जब आप अपने काम को खुशी से और एन्जॉय करके करें. Social Media पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यही दिखाया गया है कि एक शख्स काम तो मेहनत वाला कर रहा है, लेकिन वो अपने काम को जिस तरह से कर रहा है वो देखकर आपको लगेगा कि उसका काम कितना मजेदार है.
यह भी पढ़ें : Religious Conversion – हिंदू संगठनों ने स्कूल में की तोड़फोड़, बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा
ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और काफी वायरल भी हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को IPS अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, काम भी, मज़े भी. हम कैसे सोचते हैं कि हम जो कर रहे हैं उसका आनंद लेना चाहिए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ठेले पर बोरी लदी है. एक शख्स बोरी उठाने आता है, लेकिन पहले वो बोरी के ऊपर गुलाटी मारता है और पलटते ही अपनी पीठ पर बोरी लाद लेता है.
https://twitter.com/rupin1992/status/1465701254131163142?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1465701254131163142%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Ftrending-viral%2Farticle%2Fman-enjoying-with-work-jugaad-funny-viral-video-in-hindi%2F376094
Different Way to Work : काम तो ये काफी मेहनत वाला है, लेकिन जिस तरह से इसे किया गया वो तरीका काफी मजेदार है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक सैंकड़ों बार देखा जा चुका है. तो देखा आपने कैसे किसी मुश्किल काम को भी हम चाहें तो मज़ेदार बना सकते हैं और काम के साथ ही मज़े भी कर सकते हैं. इस तरह काम में हमारा मन भी लग जाएगा और हमें काम से परेशानी भी नहीं होगी.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------