मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Ameesha Patel Surrender : अमीशा पटेल ने कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया है। ‘गदर 2’ (Gadar 2) की रिलीज से बिल्कुल पहले अमीशा के सरेंडर करने से बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस के बीच हलचल बढ़ गई है। अमीशा ने साल 2017 के एक मामले को रांची कोर्ट में सरेंडर किया है।
यह भी पढ़ें : Dakku Haseena Arrested : लुधियाना लूट कांड की मास्टरमाइंड डाकू हसीना पति समेत गिरफ्तार, पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार
यह मामला साल 2017 का है। जिसमें हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह की अमीषा पटेल से मुलाकात हुई और फिल्मों में उन्हें पैसे लगाने को ऑफर मिला। आरोपों के मुताबिक फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर उन्होंने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
Ameesha Patel Surrender : अजय कुमार सिंह लवली वल्र्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं. फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय कुमार सिंह ने निचली अदालत में मामला दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने पैसे की मांग की थी। अमीषा की ओर से उन्हें चेक दिया गया था, जो बाउंस हो गया था।