लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Dakku Haseena Arrested : लुधियाना में 8.49 करोड़ लूटकांड की मास्टर माइंड डाकू हसीना को मनदीप कौर उर्फ मोना और उसके पति जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने खुद इसकी पुष्टि की है। दोनों ही आरोपियों को पंजाब पुलिस ने उत्तरांखड से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : New DC of Jalandhar Taken Charge : जालंधर के नए DC विशेष सारंगल ने संभाला पदभार
Dakku Haseena Arrested : DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि करोड़ों की डकैती को सुलझाने के लिए पुलिस टीमों ने एक पेशेवर और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया। मंदीप कौर खुद को वकील प्रमोट करती थी।