जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : PC M SD Collegiate : PC M SD Collegiate Senior Secondary School जालंधर की 12th कक्षा की छात्राओं ने Punjab School Education Board की तरफ से आयोजित 12th की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करके स्कूल को गौरवान्वित किया। Arts Stream में कुमारी अंकिता जैन ने 500 में से 478 अंक प्राप्त किए। कुमारी तानिया सूरी ने 477 अंक प्राप्त किए। कुमारी नवजोत ने 457 एंव कुमारी पुनीत ने 457 अंक प्राप्त करके स्कूल में क्रमवार प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया । Science Stream में कुमारी जसविंदर कौर 500 मेंसे 484 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान पर रही ।
PC M SD Collegiate : कुमारी हिना ने 462 अंक प्राप्त करके स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एंव कुमारी खुशाली ने 451 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। Commerce Group में कुमारी इशिता 500 में से 475 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान पर रही । कुमारी स्वलीन कौर 473 अंक लेकर स्कूल में द्वितीय स्थान पर रही एंव कुमारी गुनगुन 452अंक प्राप्त करके स्कूल में तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। प्राचार्य ने स्कूल के प्रभारी श्रीमती संगीता शर्मा को भी छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------