जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय के पोलिटिकल साइंस विभाग की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का आरम्भ वेबिनार सीरीज को-इंचार्ज श्रीमती कुलजीत कौर द्वारा किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के पंजाब हिस्टोरिकल स्टडीज विभाग के सहायक प्रो. डॉ. करमजीत कौर मल्होत्रा तथा इंजीनियर तथा मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. मानेश्वर सिंह कोंडल उपस्थित थे। डॉ. करमजीत कौर ने गुरु तेग बहादुर जी के आरम्भिक जीवन से लेकर शहीदी तक का खूबसूरत चित्रण किया। उन्होंने उनकी शहीदी के समय के सामाजिक-राजनितिक परिवेश की भी जानकारी दी। डॉ. मानेश्वर सिंह कोंडल ने गुरु जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला तथा कहा कि आज के युवा वर्ग को गुरु जी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।
वेबिनार सीरीज इंचार्ज श्रीमती नवरूप कौर ने इस अवसर पर बहुत खूबसूरत तथा भावुक कविता पढ़ी। हिस्ट्री विभागाध्यक्षा श्रीमती प्रोतिमा मंडेर ने प्रश्न-उत्तर सेशन का आयोजन किया। इस वेबिनार में अध्यापकों, विद्यार्थियों तथा रिसर्च स्कॉलर्स ने भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कोऑर्डिनेटर तथा पोलिटिकल साइंस विभाग की अध्यक्षा श्रीमती नीटा मालिक तथा मॉडरेटर अलका शर्मा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे वेबिनार युवा वर्ग को नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाते है। इस अवसर पर डॉ. जीवन देवी भी उपस्थित थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------