नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में की जाएगी. इस प्रक्रिया के जरिए भर्ती कुल 231 पदों पर की जाएगी.
बता दें कि 231 कुल भर्तियों में से 47 भर्ती ज्योलॉजी के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर की जाएंगी. 32 भर्ती इंग्लिश के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 95 पदों पर असोसिएट प्रोफेसर की भर्ती होगी, केमिस्ट्री के लिए 57 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी तारीखें
– रजिस्ट्रेशन का समय: 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक.
– ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख- 9 अक्टूबर
– ऑनलाइन एप्लिकेशन सबमिट करने का अंतिम दिन- 16 अक्टूबर
– एप्लिकेशन की हार्ड कॉपी सबमिट करने का अंतिम दिन- 22 अक्टूबर
BPSC Faculty Recruitment 2020: ये है वैकेंसी की डिटेल
कुल वैकेंसी- 231 पद
– असिस्टेंट प्रोफेसर, ज्योलॉजी- 47 पद
– असिस्टेंट प्रोफेसर, इंग्लिश – 32 पद
– असिस्टेंट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 95 पद
– असिस्टेंट प्रोफेसर, केमिस्ट्री- 57 पद
भर्ती के लिए आयु सीमा
– असिस्टेंट प्रोफेसर ( ज्योलॉजी, इंग्लिश, केमिस्ट्री)- उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 22 वर्ष होनी चाहिए.
– एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------