नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : CBSE Class 12 Board Exam 2021 CBSE और CISE के बाद देश 12th Board Exam 2021 के 6 राज्यों में 12वीं की Board Exams Canceled की जा चुकी हैं. Corona के कारण इन राज्यों में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं Postponed की गई थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया. देश के किन-किन राज्यों में अब तक बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं.
गुजरात
12th Board Exam Updates गुजरात में भी कक्षा 12 के छात्रों के लिए Board Exams Canceled कर दी गई हैं. Secondary और Higher Secondary शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) की ओर से यह परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. गुजरात में Science Stream के 1.40 लाख और General Stream (कला और वाणिज्य) के 5.43 लाख को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं देनी थी.
मध्य प्रदेश
12th Board Exam Updates मध्यप्रदेश में भी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. CM Shivraj Singh Chouhan, Education Minister और Officials के साथ बैठक के बाद यह फ़ैसला लिया 12वीं में लगभग 8 लाख परीक्षार्थी थे.
गोवा
12th Board Exam Updates कोरोना के कारण स्थगित की गई 12वीं की बोर्ड परीक्षा गोवा सरकार ने रद्द कर दी थी. राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही रद्द की जा चुकी हैं.
राजस्थान
12th Board Exam Updates राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. राजस्थान सरकार ने कैबिनेट की बैठक में यह फ़ैसला लिया है. कुछ दिन पहले ही राजस्थान के Education Minister Govind Singh Dotasara ने भी कहा था कि वे CBSE के फैसले के बाद CM Ashok Gehlot से चर्चा कर 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के बारे में फ़ैसला लेंगे.
हरियाणा
12th Board Exam Updates हरियाणा में भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया है. इसकी जानकारी राज्य Education Minister Kanwar Pal ने दी है. राज्य में 20 अप्रैल से होने वाली 12वीं की बोर्ड परीक्षा को कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण Postponed कर दिया गया था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है.
उत्तराखंड
12th Board Exam Updates उत्तराखंड बोर्ड ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है. राज्य के Education Minister Arvind Pandey ने 2 जून को इसकी जानकारी दी है. सेक्रेटेरियट में Education Minister Presidency में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.