नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : दिल्ली में कोरोना कोहराम मचा रहा है जिसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में वीकैंड कर्फ्यू लगा दिया है। कोरोना के आंकड़ों पर नज़र रखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लागू कर दिया है। नए जारी हुए आदेशों के अनुसार इस दौरान माल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम बंद कर दिए गए है। इसके साथ ही दिल्ली में रेस्टोरेंट्स में बैठ कर खाने-पीने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। कर्फ्यू के दौरान सिर्फ होम डिलीवरी की इजाज़त दी गई है। इसके अलावा सिनेमा घरों में केवल 30% लोगों के आने की ही अनुमति दी गई है। कर्फ्यू के दौरान एसैंशल सर्वीसज़ के लिए व शादियों के लिए कर्फ्यू पास दिए जायेंगे। वीकली मार्केट पर आंशिक रुप से प्रतिबंद लगाया गया है। वीकली मार्केट को ज़ोन वाईस ही अनुमति दी जाएगी।
बैडों की संख्या बढ़ाएगी सरकार
मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने बेडों की संख्या में बढ़ोतरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि मरीजों का इलाज सही ढंग से हो सके। सभी मरीजों को पूरा इलाज मिल सके। उनके इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता से कर्फ्यू नियमों का पालन करने व सरकार का साथ देने की अपील की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------