नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Wedding Video : असल जिंदगी की शादियों में कभी कभार ऐसे हादसे हो जाते हैं जिन्हें और उसके बगल में दूल्हा भी है. दुल्हन के हाथ में एक गिफ्ट है, जिसे वह खोल रही है. पर जैसे ही दुल्हन गिफ्ट खोलती है, उसे देख वह गुस्से से भर जाती है. दुल्हन बीच स्टेज पर ही गिफ्ट को फेंक देती है. इस दौरान दुल्हन के चे आप शादी से ज्यादा याद रखते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो शादी का हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो को यू-ट्यूब पर शेयर किया गया है, जिस पर लोगों के ढेरों मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Strange Love Story – 19 साल के लड़के को 2 फीट 10 इंच लंबी महिला से हुआ प्यार, लोगों की बातों का दिया ऐसा जवाब
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन स्टेज पर बैठी हैहरे का एक्सप्रेशन भी पूरा बदल जाता है. गिफ्ट को फेंकने के बाद लड़की वापस नार्मल होने की कोशिश करती है. वीडियो में लोगों की आवाज भी सुनाई देती है, जो बोलते हैं कि ‘मजाक था मजाक था दूल्हे के दोस्तों ने लड़की को छोटे बच्चे को दूध पिलाने की बोतल गिफ्ट की थी, जिसे देखने के बाद लड़की भड़क गई.
Wedding Video : इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स के इस पर कमेंट भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा है लड़की ने बिलकुल ठीक किया. तो एक अन्य लिखते हैं ये कितना स्टुपिड गिफ्ट है. कौन शादी के दिन बच्चे की बोतल गिफ्ट करता है. एक और लिखते हैं यह क्यूट गिफ्ट है. फेंकना क्यों है. आपका क्या कहना है इस वीडियो पर अपनी राय हमें जरूर दें.