नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Strange Packing Luggage : यह वायरल वीडियो लंदन के किसी एयरपोर्ट का है, जहां लगेज बेल्ट के आसपास लोग खड़े होकर अपना सामान आने का इंतजार कर रहे थे. इस बीच लगेज बेल्ट पर एक अजीब सा मुड़ा हुआ सामान दिखाई दिया. ये सामान ऐसा था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. सामान को देखकर आपको भी ऐसा ही लगेगा जैसे किसी शख्स को मोड़ कर पैक किया गया है.
यह भी पढ़ें : Wedding Video – दूल्हे के दोस्तों ने दिया ऐसा तोहफा, दुल्हन ने गुस्से में फेंका गिफ्ट, देखें वीडियो
पैक करने के लिए उस पर ढेर सारा अखबार लपेटा गया और फिर टेप से टाइट चिपका दिया गया है. इस तरह से पैक इस सामान को लगेज बेल्ट पर देखकर तो लोगों को हैरान होना ही था. लगेज बेल्ट पर घूम रहे इस अजीबोगरीब सामान का वीडियो पोस्ट किया है ‘ViralHog’ नाम के ट्विटर हैंडल ने. इस ट्विटर हैंडल के मुताबिक लगेज बैग पर दिखाई दे रहा यह सामान एक मैनिक्विन लैंप है.
A mannequin lamp raised some eyebrows at baggage claim. 👀🤨😂#viralhog #baggageclaim #london pic.twitter.com/Sfvf0Qx47c
— ViralHog (@ViralHog) May 20, 2022
Strange Packing Luggage : यानि एक ऐसा लैंप जिसमें एक ह्यूमन पॉश्चर पर लैंप फिट होगा. इसकी पैकिंग अजीब सी दिखाई दे रही है. सभी लोग आंखें फाड़-फाड़ कर इस लगेज को देख रहे हैं. सबके एक्सप्रेशन से ये क्लीयर हैं कि वो इस अजीब सी पैकिंग वाले सामान को देखकर हैरान तो है हीं समझने की कोशिश भी कर रहे हैं कि आखिर है क्या.