वॉशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट): पिछले चार महीनों से कोरोना वायरस ने दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है। कई देशों के वैज्ञानिक इसके लिए दवाई तैयार करने के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं। इस बीच अमेरिकी कंपनी जीलीड साइंस ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि उसने एक ऐसी दवाई तैयार की है, जिसका असर कोरोना वायरस के मरीज़ों पर दिखने लगा है।
न्यू इंग्लैंड जनरल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, जीलीड साइंस की इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल किया गया। इसके तहत ऐसे 53 मरीजों को चुना गया जो कोरोना वायरस के चलते गंभीर रूप से बीमार थे। इस दवा के देते ही आधे मरीज को वेंटिलेटर से हटा लिया गया, जबकि 47 फीसदी मरीज को बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस ट्रायल के तहत दवाई की डोज़ अगल-अलग देशों के मरीज को दिए गए, जिसमें अमेरिका, यूरोप, कानाडा और जापान के मरीज शामिल हैं।
Corona patients daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news from American company medicine jalandhar news news from india news from punjab punjab news Relief news started recovering weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport