बेंगलुरु (वीकेंड रिपोर्ट) : Twitter News Update : Twitter India प्रमुख Manish Maheshwari ने Uttar Pradesh की Ghaziabad Police की पूछताछ से पहले Karnataka High Court का दरवाजा खटखटाया है और याचिका दायर कर लोनी के Viral Video मामले में transit advance bail की मांग की है. Manish Maheshwari ने यह याचिका 23 जून बुधवार को ही दाखिल की है. High Court के Justice G Narendra की पीठ याचिका पर आज दोपहर 2.30 बजे के करीब सुनवाई करेगी.
Twitter News Update : According to The Sources Twitter India के Head Ghaziabad के लोनी थाने में पुलिस पूछताछ के लिए पहुंच सकते हैं. माना जा रहा है कि अपनी संभावित Arrest से बचने के लिए ही Manish Maheshwari ने Karnataka High Court का दरवाजा खटखटाया है. गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग के साथ मारपीट और Viral Video मामले में Manish Maheshwari को गाजियाबाद पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. वहां पहुंचकर वो अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं.
According to police sources गाजियाबाद पुलिस का मुख्य सवाल यह है कि Video पर आपत्ति होने के बावजूद Twitter ने उसे क्यों नहीं हटाया और उसे Manipulated टैग क्यों नहीं दिया, गौरतलब है कि पुलिस ने Uttar Pradesh के गाजियाबाद में हाल ही में एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के मामले में “सांप्रदायिक अशांति फैलाने” के लिए Twitter India के प्रबंध निदेशक को Legal Notice भेजा था.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------