नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Side Effects After Corona : देश में Corona Virus संक्रमण की तेजी अब घट रही है। कोरोना से ठीक होने के बाद अब मरीजों में नाखून और बाल संबंधी बीमारियां दिख रही हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना वायरस से उबरने के बाद अस्पताल से घर गए लोगों में त्वचा रोग सामने आ रहे हैं और यह बहुत मरीजों में यह देखने को मिल रही है।
Side Effects After Corona : दिल्ली के Indraprastha Apollo Hospital के उच्च त्वचा रोग माहिर Dr. DM Mahajan का कहना है कि कई मरीजों में हर्पीज या दाद पहली बार सामने आ रही है और कुछ मरीज पहले से ही हर्पीज से पीडि़त रहे हैं। ऐसा उनकी Weak Immunity के कारण हो रहा है। मुंबई की त्वचा माहिर और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन Dr. Sonali Kohli का कहना है कि Corona Virus संक्रमण से Weak Immunity के कारण कई मरीजों में त्वचा के साथ-साथ बाल और नाखून की बीमारियां भी देखने को मिल रही है।
Illeagal Liquor Sale in jalandhar – CP साहब ! पैग में पैक जालंधर, गली-गली में शोर, एक बोतल More
Corona Virus से ठीक हो चुके मरीजों को दाद, बाल झड़ने और नाखून संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। नाखून संबंधी बीमारी वाले मरीजों में मेलानोनीचिया भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में माहिरों का कहना है कि लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और Medical Information जरूर लें।