जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Webinar for Career Opportunities , COVID-19 महामारी के चलते विद्यार्थियों के मन में पैदा हुई अंशकाओं को दूर करने के लिए Northern India Institute of Fashion Technology (निफट), Jalandhar की तरफ से विशेषज्ञों द्वारा क्रिएटिव लोगों को सही Carrier के लिए मार्ग दर्शन देने के लिए Creative Streamz में करियर के अवसर विषय पर Google Meet Platform पर 16 June 2021 को Morning 11 o’clock एक Webinar करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Indian Army Recruitment – भारतीय सेना में इन पदों पर आवेदन हुआ शुरू, जाने पूरी डिटेल्स
Dr. Poonam Agarwal Principal निफ़ट ने बताया कि वैबीनार का उद्देश्य Textile, Art, Fashion Industry, Graphic Designing, Photography और Film-Making क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा क्रिएटिव लोगों को सही कैरियर की दिशा दिखाना है। वैबीनार में मृदुला जैन, वाइस चेयरपर्सन सिंगोरा, मदन लाल, अनुभवी आर्टिस्ट, डा. पूनम अग्रवाल ठाकुर, प्रिंसीपल निफ़ट और फ़िल्म निर्माण में ट्रेनर विकास गवांदे शामिल होगें। Webinar for Career Opportunities, प्रिंसीपल पूनम अग्रवाल ने निफ़ट की तरफ से अलग -अलग स्कूलों के Teacher’s और Students को अधिक से अधिक संख्या में वर्चुअल भाग लेने का न्योता दिया।
Webinar for Career Opportunities, ज़िक्रयोग्य है कि उद्योग और वाणिज्य विभाग Punjab Government की तरफ से 1995 में टैक्सटाईल और गारमैंट उद्योग के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त पेशेवरों की ज़रूरत को समझते 1995 में Northern India Institute of Fashion Technology की स्थापना की गई थी। विद्यार्थियों को टैक्स्टाईल और गारमैंट उद्योग में ज्यादा समर्थ बनाने, बढ़िया सुविधाएं और अवसर प्रदान करने के लिए NIFT की तरफ से महाराजा अग्रसेन मार्ग Guru Gobind Singh Avenue Jalandhar में स्थापित नये केंद्र में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, आधुनिक सुविधाएं, बढिया लैबज़ स्थापित की गई है।
यह भी पढ़े : Government Lollipop – सस्ती बिजली के सहारे वोट बैंक में सेंध की तैयारी में कैप्टन सरकार
जानकारी के लिए करे सम्पर्क
इस केंद्र में B.Sc. Fashion Design, 3 साल का Degree प्रोगराम करवाया जा रहा है, जो कि I.K. Gujral Punjab Technical University, Jalandhar से मान्यता प्राप्त है। उन्होनें बताया कि Webinar meet.google.com /bzk -zmsn -jmt पर Live होगा। Webinar for Career Opportunities, इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए www.niiftindia.com और रुचि चोपड़ा, सहायक प्रोफ़ैसर, NIIFT Jalandhar, Mobile No : 8194853377 पर संपर्क किया जा सकता है।