नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): हर बीतते दिन के साथ दिल्ली समेत देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन विभाग के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7447 हो गई है। जबकि बीते चौबीस घंटे में 40 लोगों की इस वजह से मौत हो गई। जिससे देश भर में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 239 हो गई है। इस दौरान अभी तक संक्रमण प्रभावित 643 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में बीते 72 घंटे में तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 13 अलग-अलग धार्मिक जगहों (मस्जिदों) में रह रहे 102 लोगों (जमातियों) में से 52 के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। सेंट्रल दिल्ली के जिलाधिकारी ने चांदनी महल इलाके में रहने वालों और कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने की आशंका जताते हुए सख्ती दिखाई है। संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए चांदनी महल इलाके को सील कर दिया गया है। इसके बाद प्रशासन ने चांदनी महल इलाके में सख्ती बढ़ा दी है। यहां सड़कों पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------