नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोविड-19 के 1,189 सैंपल में मिले हैं. इसमें यूके वेरिएंट्स के 1,109 सैंपल, साउथ अफ्रीका के 79 सैंपल और ब्राजील का 1 सैंपल शामिल हैं. कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है और इन वायरस के फैलने की क्षमता काफी ज्यादा है. वहीं देश में पाए गए ‘डबल म्यूटेंट’ वायरस को लेकर सरकार ने कहा कि इसके फैलने की क्षमता अभी तक स्थापित नहीं हुई है. भारत में इस्तेमाल हो रही RT-PCR जांच में ये म्यूटेशंस बच नहीं पाए हैं. सरकार ने अब भी टेस्टिंग, ट्रेसिंग, सर्विलांस और इलाज पर जोर देने को कहा है. भारत में कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 16 लाख के पार हो चुकी है. वहीं अब तक संक्रमण से 1,74,308 लोगों की मौत हो चुकी है.
Covid-19 Case – देश में कोरोना संक्रमण के आए नए केस, 24 घंटों में हुई इतने लोगों की मौत
By Vandna Malhotra1 Min Read