नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले अब कम होने लगे हैं, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है. कोरोना (Corona) के साथ ही इस महामारी से उबर चुके मरीजों में म्यूकरमाइकोसिस (Mucormycosis) यानी ब्लैक फंगस (Black Fungus)
ब्लैक फंगस (Black Fungus) की चपेट में आने वाले मरीजों को आंख की रोशनी तक गंवानी पड़ रही है. हालात इस कदर बिगड़ते जा रहे हैं ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार (Central government) ने इसकी पहचान, उससे बचाव (Rescue) और इलाज (Treatment) को लेकर गाइडलाइंस (Guidelines) जारी की हैं. आइए जाने ब्लैक फंगस (Black Fungus) के क्या हैं लक्षण और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है.
कैसे करें इलाज
– ब्लैक फंगस (Black Fungus) के लक्षण दिखने पर तुरंत किसी नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ से सलाह लें.
– ब्लैक फंगस (Black Fungus) का इलाज जब तक पूरा नहीं होता करते रहे और लगातार जांच कराते रहें. कई बार दवा से ब्लैक फंगस (Black Fungus) बैठ जाता है लेकिन कुछ समय बाद उभर जाता है.
– डायबिटीज (Diabetes) के मरीज हैं तो फिर ब्लड शुगर (Blood sugar) को कंट्रोल करने का प्रयास करें और उसकी जांच करते रहें.
– स्टेरॉयड (Steroids) खुद से लेने की कोशिश न करें. ऐसी दवा लेना भारी पड़ सकता है. इसका खतरा बढ़ता जा रहा है. काफी मामलों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) का शिकार होने के चलते मरीजों को जान तक गंवानी पड़ रही है.
किन लोगों को ब्लैक फंगस का खतरा
– जिन मरीजों में शुगर (Sugar) अनियंत्रित है और कोरोना (Corona) के इलाज के दौरान उन्होंने स्टेरॉयड (Steroids) लिया है तो ऐसे लोगों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) का खतरा बढ़ जाता है.
– जो भी मरीज कोरोना (Corona) संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन (Oxygen) पर रहे हैं. इसके अलावा जिन मरीजों को सांस से जुड़ी बीमारी रही है उनमें ये समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है.
– कोरोना (Corona) के दौरान स्टेरॉयड की हाई डोज लेने वाले लोगों को भी ब्लैक फंगस (Black Fungus) का खतरा रहता है.
ब्लैक फंगस होने पर शरीर पर दिखने वाले लक्षण
– ब्लैक फंगस (Black Fungus) के शिकार मरीजों के नाक से खून आना या फिर काला सा कुछ पदार्थ निकलने लगता है.
– नाक बंद हो जाती है, सिर में दर्द रहता है या फिर आंखों में जलन और दर्द रहता है. आंखों के आसपास सूजन की भी शिकायत होती है. डबल विजन, आंखें लाल होना, दृष्टि कमजोर होना भी इस बीमारी के लक्षण हैं.
– ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों को आंखें बंद करने में परेशानी होती है और आंखें खोलने में भी काफी वक्त लग जाता है.
– ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों के दांतों में दर्द होता है और चबाने में काफी दिक्कत होती है. इस दौरान उल्टी और खांसने में खून आए.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------