जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट) : देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी खतरनाक लहर ने कोहराम मचाया हुआ है। इस दूसरी लहर में कई नेताओं ने अपनी जान गंवा दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता चमन लाल गुप्ता का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने जम्मू में स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। वह 86 वर्ष के थे। वह कुछ समय पहले कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से उबरे थे।
भाजपा महासचिव अशोक कौल ने बताया कि चमन लाल गुप्ता को कटरा के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अशोक कौल ने कहा कि कोरोना से उबरने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। उन्होंने बताया कि चमन लाल गुप्ता का मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उनके जम्मू स्थित आवास पर निधन हो गया। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। उनका एक बेटा डॉक्टर विदेश में बस गया है। गुप्ता की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी और कहा कि लोगों के कल्याण को लेकर उनके अपार योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------