
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) – Amritsar News : पिछले कुछ दिनों से श्री हरमंदिर साहिब को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकियाँ मिलने के बाद, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आज तीसरी बार धमकी भरा ईमेल मिलने की जानकारी मिली है। इससे पहले, शिरोमणि कमेटी ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर ईमेल की जानकारी दी थी, जिसके बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है।
आज तीसरी बार धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद, शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धामी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जा रही है। इससे दो दिन पहले भी शिरोमणि कमेटी को ईमेल के ज़रिए लगातार धमकियाँ मिल रही थीं। गौरतलब है कि शिरोमणि कमेटी ने इस संबंध में पंजाब सरकार और पुलिस विभाग को पत्र भी लिखा था, लेकिन सरकार और पुलिस प्रशासन अभी तक ईमेल भेजने वाले की पहचान का पता नहीं लगा पाए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











