नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : ED Raid on Satyendar Jain : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं और ईडी उनपर लगातार शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। इसी के मद्देनजर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लान्ड्रिंग जांच के सिलसिले में दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है। एजेंसी के अधिकारियों द्वारा तलाशी के तहत कम से कम 10 आवासीय और व्यावसायिक स्थानों को कवर किया जा रहा है। यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme Protest – अग्निपथ पर बवाल, रेलवे स्टेशन पर की तोड़फोड़, इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं बंद, चलती ट्रेन पर किया पथराव
सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारी एक नामी पब्लिक स्कूल चेन के दफ्तरों पर छापेमारी कर रहे हैं। स्कूल ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है। इसके प्रमोटर और निदेशकों से पूछताछ की जा रही है क्योंकि उनका जैन मामले में संबंध है। ईडी के अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि ईडी ने 2017 में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लान्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। 57 वर्षीय जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर कल (18 जून) को फैसला आएगा।
ED Raid on Satyendar Jain : यह है पूरा मामला
सीबीआई ने 3 दिसंबर 2018 को जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य आरोपियों के खिलाफ यह आरोप लगाया गया था कि जैन ने 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 की अवधि के दौरान मंत्री पद पर रहते हुए गैरकानूनी रूप से संपत्ति अर्जित की थी। सीबीआई ने उनकी पत्नी और अन्य आरोपियों पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत अपराध करने में साथ देने का आरोप लगाया है। ईडी ने 31 मार्च 2022 को जैन द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों से संबंधित 4.81 करोड़ की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। यह भी पढ़ें : Complaint Against Fake Journalisum – DMA को बदनाम करने व मनगढ़ंत खबरें लगाने वाले के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत, पर्चा दर्ज करने की मांग
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
HTTPS://PLAY.GOOGLE.COM/STORE/APPS/DETAILS?ID=COM.THREEFITECH.DNR_NEWS
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
HTTPS://CHAT.WHATSAPP.COM/KXCXT8MHSIB06CQX3NSDN8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
HTTPS://WWW.YOUTUBE.COM/C/WEEKENDREPORT
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
HTTPS://WWW.FACEBOOK.COM/WEEKENDREPORT/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------