नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से दिल्ली की हवा में अप्रत्याशित सुधार हुआ था। हवा की क्वालिटी इतनी शुद्ध हो गई थी कि लोग इसका एहसास करके कहने लगे थे कि वर्षों से दिल्ली में इतनी साफ हवा नहीं मिली। लेकिन यह सब ज्यादा दिन नहीं चल पाया। कुछ लोगों के अति उत्साह ने रंग में भंग डाल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो सिर्फ दीये और कैंडल जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों से एक जुटता दिखाने की अपील की थी लेकिन काफी लोगों ने पटाखे भी फोड़े। नतीजा यह हुआ कि हवा में जहर घुल गया।
वायु प्रदूषण की निगरानी करने वाली पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था सफर के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली की हवा असामान्य रूप से संवेदनशील हो गई। दिल्ली का जो प्रदूषण मैप लॉकडाउन के बाद से हरा हो चुका था वो आज पीला हो चुका है। पीएम-10 सामान्य से ज्यादा हो चुका है। पीएम-2.5 अभी सामान्य स्तर पर है लेकिन मंगलवार तक बढऩे की अनुमान लगाया गया है। पर्यावरणविदों ने पटाखे चलाने वालों पर नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर भी ऐसे लोगों की खूब आलोचना हो रही है।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport Delhi's climate deteriorated again dnr DNR news due to firecrackers jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport