नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश-दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। देशों की आर्थिक हालत भी अब कमजोर होने लगी है। भारत से बड़ी खबर है कि कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात के चलते देश की पहली क्षेत्रीय विमानन कंपनी Air Deccan ने अपना परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। Air Deccan ने इसकी जानकारी देते हुए यह भी कहा कि कर्मचारियों को इस अवधि के लिए अवैतनिक छुट्टी पर भेज दिया गया है।
अपने कर्मचारियों को लिखे ई-मेल में Air Deccan के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने लिखा, दुनियाभर के मौजूदा हालात के साथ ही घरेलू परिस्थितियां बेहद विपरीत हैं। भारतीय विमानन नियामक ने लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक परिचालन बंद रखने का निर्देश दिया हुआ है। ऐसे में कंपनी के पास अगले आदेश तक के लिए परिचालन बंद कर देने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। अरुण कुमार सिंह ने लिखा ने यह भी लिखा कि बेहद भारी मन से मैं यह भी कहना चाहता हूं कि Air Deccan के सभी स्थायी, अस्थायी और अनुबंध पर रखे गए कर्मचारियों को परिचालन बंद रहने की अवधि में अवैतनिक अवकाश पर भेजा जा रहा है।
company Corona sacrificed daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news Indian aviation jalandhar news news from india news from punjab punjab news the first weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport