नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Pollution : देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा। राजधानी Delhi में 1 November से बसों की एंट्री पर filter लगने वाला है, जिसके बाद आस-पास के राज्यों से आने वाली कई बसों पर रोक लग जाएगी।
वहीं, इस बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए दिल्ली-पंजाब समेत पांच राज्यों से पूछा है कि उन्होंने वायु प्रदूषण रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं। सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण के बावजूद पंजाब में बड़ी संख्या में पराली जलाई जा रही है। कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान को एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।
Delhi Pollution : पांचों राज्यों के मुख्य सचिवों को एक सप्ताह में हलफनामा दाखिल करना है। सुप्रीम कोर्ट में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट अथॉरिटी ने हलफनामा में कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या हर साल हमारे सामने आती है, लेकिन AQI में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------