नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : DA Announced for Govt Employees : केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनरों को दीवाली से पहले महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत का तोहफा मिल गया है। 48 लाख केंद्रीय कर्मियों की जेब में 4 फीसदी डीए आया है, तो वहीं 64 लाख पेंशनरों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है। यह भत्ता पहली जुलाई से देय होगा। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए की दर बढ़ाने के फैसले पर मुहर लग गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने डीए/डीआर में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : Hearing on Demonetisation Postponed : नोटबंदी के खिलाफ सुनवाई स्थगित, देखना होगा इसे सुनने की जरूरत है या नहीं – सुप्रीम कोर्ट
केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों को मौजूदा समय में 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब डीए/डीआर में चार फीसदी का इजाफा होने के बाद वह दर 38 फीसदी हो जाएगी। डीए की दरों में बढ़ोतरी के लिए केंद्रीय कर्मचारी संगठन, सरकार पर लगातार दबाव बनाए हुए थे। इस मुद्दे पर केंद्रीय कर्मियों को विभिन्न मंचों से विपक्ष का भी सहयोग मिल रहा था।
DA Announced for Govt Employees : महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत, इनमें हर वर्ष पहली जनवरी और पहली जुलाई से बढ़ोतरी होती रही है। पिछले कुछ वर्षों से इस ट्रेंड में बदलाव आया है। अब उक्त तिथि की बजाए, भत्ते जारी होने में कई माह की देरी होने लगी है। इस साल जुलाई से डीए में जो बढ़ोतरी होनी थी, वह सितंबर के अंत में हुई है। तीन चार महीने बाद तो डीए में अगली बढ़ोतरी होने का समय आ जाएगा।