चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Chandigarh Airport Renamed : चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बुधवार को हवाई अड्डे के नामकरण समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नामकरण समारोह में शामिल होने की खुशी है।
यह भी पढ़ें : DA Announced for Govt Employees : मोदी सरकार ने 48 लाख केंद्रीय कर्मियों को दिया तोहफा, 4 फीसदी डीए बढ़ा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात’ के 93वें एपिसोड में एलान किया था कि महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि के रूप में निर्णय लिया गया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। बुधवार को आधिकारिक तौर पर अब चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदल गया है।
Chandigarh Airport Renamed : समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहुंचे।