नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): बीते 24 घंटे में 34,884 नए COVID-19 मामले आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,38,716 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के अब तक कुल 10,38,716 पॉजिटिव मामले आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 34884 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 671 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 26273 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, अब तक 653751 लोग इस वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट 62.93 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
देश में कोरोना के मामलों में तेजी के साथ टेस्टिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया जा रहा है. 17 जुलाई यानी शुक्रवार को 3,61,024 सैंपलों का परीक्षण किया गया है. यह एक दिन में हुई टेस्टिंग का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. 17 जुलाई तक कुल 1,34,33,742 नमूनों का परीक्षण किया गया है. पॉज़िटिविटी रेट यानी संक्रमित मामले निकलने की दर 9.66 प्रतिशत हो गई है।
भारत में
पिछले 24 घंटों में जिन राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है. यहां 24 घंटे में 8308 नए मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र के बाद, तमिलनाडु में 4538 मामले, कर्नाटक में 3693, आंध्र प्रदेश में 2602 केस, पश्चिम बंगाल में 1894 और बिहार में 1825 मामले सामने आए हैं.
इसी प्रकार, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े भी महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 258 लोगों की जान गई है. इसके बाद कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, उत्तर प्रदेश में 38, दिल्ली में 26, पश्चिम बंगाल में 26 लोगों की इस वायरस की वजह से जान गई है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------