नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid-19 New Variant : देश में Corona Virus के मामले तेजी से कम हो रहे हैं, दूसरी ओर Corona का Corona Delta Plus Variant चिंता बढ़ा रहा है. इस जानलेवा Variant के मामलों में अब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. Government Sources के अनुसार Corona का यह Dangerous Variants अब 4 राज्यों में फैल चुका है. इन राज्यों में अब तक इसके कुल 40 मामलों मिले है. ये राज्य हैं- Tamil Nadu, Kerala, Maharashtra and Madhya Pradesh. सूत्रों का कहना है कि यह Variant लगातार चिंता का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : Corona Alert – अगले 6 से 8 हफ़्तों में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर – डॉ रणदीप गुलेरिया
इससे पहले मंगलवार को सरकार ने जानकारी दी थी कि भारत में Corona Virus के Delta Plus स्वरूप के 22 मामलों का पता चला है. इनमें से 16 मामले Maharashtra से थे. अन्य मामले Madhya Pradesh और Kerala में सामने आए हैं. Union Health Secretary Rajesh Bhushan ने कहा था कि भारत उन दस देशों में से एक है, जहां अब तक Delta Plus Form मिला है. उन्होंने कहा कि 80 देशों में Delta Form का पता चला है.
Union Health Ministry की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय SARS CoV-2 Genomics Consortium (INSACOG) ने सूचना दी थी कि Delta Plus form वर्तमान में चिंताजनक स्वरूप (VOC) है, जिसमें तेजी से प्रसार, Lungs की कोशिकाओं के Receptor से मजबूती से चिपकने और Monoclonal Antibody प्रतिक्रिया में संभावित कमी जैसी विशेषताएं हैं. कोरोना वायरस का Delta Plus Variant भारत के अलावा, America, UK, Portugal, Switzerland, Japan, Poland, Nepal, China and Russia में मिला है. Delta Plus Variant के मामले Maharashtra के Ratnagiri और Jalgaon तथा Kerala और Madhya Pradesh के कुछ हिस्सों में मिले हैं
यह भी पढ़ें : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
Covid-19 New Variant : भूषण ने कहा कि Ministry of Health ने Public Health Response के बारे में एक परामर्श जारी किया है कि Maharashtra, Madhya Pradesh और Kerala को इस मुद्दे पर पहल की शुरुआत करनी चाहिए. अभी संख्या के लिहाज से यह काफी छोटा दिखता है और हम नहीं चाहते कि इसमें वृद्धि हो. भूषण ने कहा था कि मोटे तौर पर दोनों भारतीय Vaccines – Covishield and Covaccine – Delta Form के खिलाफ प्रभावी हैं, लेकिन वे किस हद तक और किस अनुपात में Antibody बना पाते हैं, इसकी जानकारी बहुत जल्द साझा की जाएगी.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------