नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- CNG Price Hike : अगर आप दिल्ली-एनसीआर के निवासी हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। खबर यह है कि इस क्षेत्र में सीएनजी (CNG) की कीमतें गुरुवार को बढ़ा दी गई हैं। सीएनजी के दाम बढ़ने से अब कैब सेवा देने वाली ओला और उबर भी अपनी लागत ज्यादा होने से किराए में बढ़ोतरी कर सकती हैं। वहीं, रोज के आवागमन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑटो रिक्शे का किराया भी बढ़ सकता है।
CNG Price Hike : अगर किराया बढ़ेगा तो इससे नियमित ऑटो-रिक्शा से यात्रा करने वाले लोगों का खर्चा बढ़ जाएगा। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में सीएनजी के रेट में एक रुपये का उछाल आया है। हालांकि, रेवाड़ी में कीमत एक रुपये कम हो गई है। दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 81.20 रुपये, ग्रेटर नोएडा में 80.20 और गाजियाबाद एवं हापुड़ में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। रेवाड़ी में पहले रेट 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो कि अब 81.20 रुपये हो गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------