A tanker filled with chemicals caught fire due to an accident on Delhi-Jaipur highway
नई दिल्ली वीकैंड रिपोर्ट Accident on Delhi-Jaipur Highway दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। एक टैंकर जो बेंजिल केमिकल से भरा हुआ था बेकाबू होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार टैंकर तेज रफ्तार में था। अचानक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और टैंकर सड़क के किनारे पलट गया। पलटते ही टैंकर से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही फायर ब्रिगेड की 8-10 गाड़ियों को भी बुलाया गया। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में करीब तीन घंटे का समय लगा। इस दौरान टैंकर को हटाने के लिए दो बड़ी क्रेन लगाई गईं लेकिन आग ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------