Weekly Horoscope 11 September to 17 September 2022
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत थोड़ी व्यस्तता लिए रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में अधिक परिश्रम और प्रयास करने होंगे। इस दौरान सीनियर और जूनियर से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने से मन थोड़ा दु:खी रह सकता है। हालांकि आप अपनी सूझबूझ से सभी समस्याओं का हल निकालने में कामयाब रहेंगे। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है,जिसके साथ भविष्य में लाभ की योजनाओं के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में मनचाही सफलता मिल सकती है।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होन जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में किसी बने-बनाए काम में अचानक से बड़ी अड़चन आ जाने से मन खिन्न रहेगा। इस दौरान आजीविका के साधन बाधित और अनावश्यक चीजों पर धन खर्च होने से आर्थिक चिंता सताएगी। नौकरीपेशा लोगों को मनचाही जगह पर तबादले, प्रमोशन या फिर कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। सप्ताह के मध्य में व्यापार से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान व्यापार के सिलसिले में की गई यात्राएं लाभदायक होंगी। सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए शुभ साबित होगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के लोगों को इस सप्ताह जीवन में आगे बढ़ने के लिए कई अवसर मिलेंगे। हालांकि उन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आपको अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करना होगा। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्राएं थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होंगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक श्रम की आवश्यकता रहेगी। किसी व्यक्ति विशेष की मदद से किसी लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में कोई पारिवारिक समस्या आपकी चिंता का कारण बन सकती है।
उपाय: प्रतिदिन ‘ॐ गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आपका पूरा सहयेाग करते नजर आएंगे। आप अपने परिश्रम एवं पुरुषार्थ के बल पर सभी अधूरे कार्य को पूरा करने में कामयाब होंगे। भूमि,भवन और वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है। यदि आपने पूर्व में किसी योजना में धन निवेश किया था,तो उससे लाभ प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। सप्ताह के मध्य में आपको कारोबार से जुड़ी कुछेक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।
उपाय: प्रतिदिन ॐ नम:शिवाय मंत्र का जप करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के लिए यह सप्ताह मनोकूल सफलता देने वाला होगा। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ सूचना के साथ होगी जो आपके मान-सम्मान को चार चांद लगाने वाली साबित होगी। आपको इस सप्ताह किसी कार्य विशेष के लिए कार्यक्षेत्र अथवा समाज में सम्मानित किया जा सकता है। नौकरीपेशा लोगों का मनचाही जगह पर तबादला या फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने का योग बन रहा है। यह सप्ताह उन लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगा जो विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई या फिर करियर बनाने की सोच रहे हैं। आपके इस ख्वाब में आड़े आ रही सभी मुश्किलें दूर होंगी।
उपाय: प्रतिदिन ‘ॐ घृणि सूर्याय नम:’मंत्र का जप करें।
Weekly Horoscope 11 September to 17 September 2022
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य को जल्दबाजी में या दबाव में आकर करने से बचना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज का बोझ जरा ज्यादा बना रहेगा,जिसे निबटाने में आपके मित्र काफी मददगार साबित होंगे। भूमि-भवन से जुड़ा कोई भी फैसला लेते समय किसी शुभचिंतक की सलाह जरूर लें। सप्ताह के मध्य में अचानक से कोई बड़ा खर्च सामने आ सकता है। घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी चीज पर जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है,लेकिन भूलकर भी उसका प्रदर्शन न करें,अन्यथा परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कभी खुशी तो कभी गम लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में करिअर या कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति के साथ हुई मित्रता भविष्य में आपके बड़े लाभ का कारण बनेगी। सप्ताह के मध्य में घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर आप जेब से ज्यादा धन खर्च करना पड़ सकता है, जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। इस दौरान आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का साथ अपेक्षा से कुछ कम ही मिल पाएगा। ऐसे में आपको किसी भी कार्य को पूरा करने में अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा। मनचाही सफलता पाने में विलंब हो सकता है। सोचे हुए कार्य के समय पर न पूरे हो पाने या फिर उसमें बाधाएं आने से मन थोड़ा निराश रहेगा। हालांकि किसी भी मुश्किल भरे हालात में आपके मित्र और परिजन पूरी तरह से साथ खड़े रहेंगे। सप्ताह के मध्य में जो लोग पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं,उन्हें अपने भागीदार की तरफ से कुछ एक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: प्रतिदिन संकटमोचन हनुमान जी की पूजा करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह जीवन में नए अवसर लेकर आएगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर सभी आपके काम की तारीफ करते नजर आएंगे। इस दौरान बनाई गई आपकी सभी योजनाएं सफल होती नजर आएंगी। घर-परिवार का वातावरण सुखद बना रहेगा। परिवार से जुड़े किसी बड़े निर्णय को लेते समय माता-पिता का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम संबध प्रगाढ़ होंगे और लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का साथ उम्मीद के मुकाबले कुछ कम ही मिल पाएगा। सप्ताह की शुरुआत में घर परिवार से जुड़ी कुछ समस्याएं आपकी परेशानी की बड़ा कारण बनेंगी। इस दौरान भाई या बहन के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद के कारण कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। हालांकि प्रापर्टी या फिर घरेलू मामलों से जुड़ी की समस्या का समाधान खोजने में कोई मित्र या शुभचिंतक काफी मददगार साबित होगा। सप्ताह के मध्य में करिअर या कारोबार के लिए बेवजह की भागदौड़ करनी पड़ सकती हैं।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते सप्ताह के मुकाबले कुछ राहत भरा रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में सोचे हुए काम समय पर पूरे होने पर आपके भीतर गजब का आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। इस दौरान मित्रों की मदद से आपके अटके हुए काम पूरे होंगे। रोजी-रोजगार में आ रही बाधाएं दूर होंगी। सत्ता सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति की मदद लाभ की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। हालांकि विभिन्न स्रोतों से धन आगमन के साथ खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में परिवार से जुड़े किसी सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।
उपाय: प्रतिदन ‘ॐ हं हनुमते नम:’ मंत्र का जप करें।
Weekly Horoscope 11 September to 17 September 2022
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए है। सप्ताह की शुरुआत में करिअर और कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी सफलता हाथ लगने पर घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर धन खर्च होगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको जो भी जिम्मेदारी मिलेगी आप उसे बेहतर तरीके से निभाने में कामयाब रहेंगे। सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगे। आप अपने परिश्रम एवं पुरुषार्थ के बल पर अपने सभी अधूरे कार्य को पूरा करने में कामयाब होंगे। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे थे तो आपकी बात बन जाएगी।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------