Today Horoscope for 14 January 2023
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा, क्योंकि आज आप संतान को किसी नए कोर्स अथवा किसी नई नौकरी में दिलवाने के लिए भागदौड़ करेंगे, लेकिन आपका कोई कार्य पूरा ना होने से भागदौड़ रहेगी, इसलिए आज आपको यदि कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से ही लें। यदि अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके कहीं धन का निवेश किया था, तो वह आपको लाभ दे सकता है।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके भौतिक सुखों में वृद्धि का दिन रहेगा। ससुराल पक्ष से भी आपको मान सम्मान व धन लाभ दोनों मिलता दिख रहा है, इसलिए यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपका कोई वाद विवाद हो, तो उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें, वही आपको मान सम्मान दिलाएगी। विद्यार्थी यदि अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को अपने किसी सीनियर्स की मदद से दूर करने में सफल रहेंगे।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आज नौकरी में अपने कुछ साथियों से भी तनाव मिल सकता है, क्योंकि आज कार्यक्षेत्र में आपको कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने साथियों के साथ की आवश्यकता होगी, लेकिन उनका साथ ना मिलने के कारण वह कार्य लंबे समय के लिए लटक सकता है जिससे परेशान भी रहेंगे। आपको किसी भी कार्य को संयम से करना होगा, तभी आपस उसमें सफलता हासिल कर पाएंगे।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज कार्यक्रम में आपको किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ तथा वेतन वृद्धि जैसे कोई सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपको किसी विशेष कारण से तनाव भी हो सकता है, इसलिए आपको संयम बरतने की आवश्यकता है। तनाव अथवा गुस्से से आज किसी भी निर्णय को ना लें। आज आप छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो अवश्य जाएं।