जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जालंधर में नाईट कर्फ्यू दौरान 2 वारदातें सामने आई है। सोमवार रात बस्ती बावा खेल इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और वहीं जिंदा रोड पर नाले में एक शव मिलने से हलचल मच गयी। ऐसे में कई दिनों से लगातार चोरी लूटपाट के मामले लगातार बढ़ने रहा है।
बस्ती बावा खेल के न्यू राज नगर की ठेके वाली गली में 17 वर्षीय धर्मप्रीत अटवाल की सोमवार रात 9.30 बजे लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि धर्मप्रीत के भाई का इलाके के ही कुछ लोगों के साथ विवाद हो रहा था। धर्मप्रीत बीच-बचाव करने पहुंच गया। इस दौरान हमलावरों ने धर्मप्रीत के सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया।
लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के करीब दो घंटे बाद सिविल अस्पताल में पहुंचे एसीपी बलविंदर सिंह ने बताया कि जांच में अभी पुलिस सिर्फ बच्चे का नाम और उसके घर का पता निकाल पाई है। हत्या किसने की, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस राड से हत्या की गई, उसे भी पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जिंदा रोड पर नाले में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के गले पर तेजधार हथियार से वार किए जाने के निशान मिले हैं। सूचना मिलते ही एडीसीपी हरप्रीत सिंह बैनीपाल, एसीपी नार्थ राजिंदर सिंह, थाना मकसूदां व करतारपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। प्राथमिक जांच में उसकी उम्र 35 वर्ष के करीब बताई जा रही है और वह किसी दूसरे राज्य का निवासी है। हत्या 24 घंटे पहले की गई है क्योंकि शव अभी गला नहीं था।