पट्टी (वीकैंड रिपोर्ट) : Murder in TarnTaran : पंजाब के तरनतारन के कस्बा पट्टी में प्रेम विवाह करवाने वाली युवती सुनेहा को उसके भाईयों ने सरेराह दातरों से काट दिया। इससे युवती की मौके पर मौत हो गई। मृतका की पहचान सुनेहा पु्त्री शाम लाल वार्ड नंबर 7 तरनतारन कस्बा पट्टी के रूप में हुई है। जिसका गांधी सत्थ निवासी परमजीत सिंह के लड़के राजन जोशन के साथ चार माह पहले स्थानीय अदालत में प्रेम विवाह हुआ था। लड़के की जाति कोई और होने का कारण परिवार गुस्से में था। यह भी पढ़ें : Roof Collapes in Ludhiana – लुधियाना में बारिश की वजह से मकान की गिरी छत, डेढ़ वर्ष की बच्ची समेत दो की मौत, 4 घायल
Murder in TarnTaran : राजन जोशन और उसकी मां किरण जोशन का आरोप है कि सुनेहा के स्वजन कई दिनों से उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। जैसे ही शुक्रवार रात सुनेहा बाजार से खरीदारी करने के लिए घर से निकली तो गांधी सत्थ के चौराहे में उसके सगे भाई रोहित और चचेरे भाई अमर ने उसे घेरकर पहले थप्पड़ मारे और फिर दातरों से बुरी तरह काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही DSP मनिदरपाल सिंह, थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर बलजिदर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme Protests – जानलेवा हुई अग्निपथ की जंग, फायरिंग में एक की मौत, 13 घायल