जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Illegal Weapons Found at Railway Station Jalandhar : जालंधर के Railway Station से पंजाब पुलिस की तरफ से एक नौजवान को अवैध हथियारों सहित गिरफ़्तार किया गया है। नौजवान की पहचान मनीश कुमार पुत्र निशि चन्द कुमार सिंह निवासी ज़िला नालंदा बिहार के रूप में हुई है। इस मामले संबंधित जी. आर. पी. के ए.एच. ओ. Dharmendra Kalyan ने बताया कि ए. एस. आई. Sukhdev Singh, ए.एस. आई. Ashok Kumar, ए. एस. आई. Amardeep Singh सहित पुलिस पार्टी ने चैकिंग दौरान Plate Form Number 01 Railway Station से नौजवान को गिरफ्तार किया।
Illegal Weapons Found at Railway Station Jalandhar : चैकिंग दौरान उक्त आरोपी के कब्ज़े में से 2 देसी पिस्तौल, 4 खाली मैग्जीन बरामद किए। उसके ख़िलाफ़ Arms Act Police Station G. R. P. जालंधर में केस दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि उक्त आरोपी यह पिस्तौल और खाली मैगज़ीन पटना बिहार से लेकर आया है और अमृतसर में बेचने वाला था। पुलिस की तरफ से उक्त मुलजिम को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा और गहराई से पूछताछ की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------