कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) : Heroin Worth 100 Crores Recovered : पंजाब के जिला कपूरथला की पुलिस ने 100 करोड़ रूपए मूल्य की 20 किलो हैरोईन बरामद की है। करोड़ों की हैरोईन स्मगल करके ले जा रहे दो तस्करों को Arrested किया गया है। पुलिस को शक है कि तस्करों के इस गिरोह के तार जेलों में बंद गैंगस्टरों से जुड़े हुए हैं। जिला कपूरथला के SSP. Harkamalpreet Singh Khakh के नेतृत्व में Police Team द्वारा Dhillwan Hitech नाके पर ट्रक और एक आई. 20 कार को चैकिंग के लिए रोका। Police Team ने दो तस्कर बलविन्द्र सिंह वासी सारंगवाल, होशियारपुर तथा पीटर मसीह, बस्ती दानिशमंदा, जालंधर को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : Crime News in Jalandhar – जालंधर में बुजुर्ग को सरेआम तलवारों से काटा, बाइक से काम पर जाते समय घात लगाकर हमला
Heroin Worth 100 Crores Recovered : SSP. Harkamalpreet Singh Khakh ने बताया कि आरोपियों से तथा ट्रक के कैबिन की छत पर बनाए गए विशेष स्थान से कुल 20 किलो हैरोईन बरामद की गई। जांच में पता चला कि ये लोग Border Area से हैरोईन ला रहे थे। आरोपियों के खिलाफ NDPS Act के अधीन केस दर्ज किया है। SSP ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पीटर मसीह के गैंगस्टरों के साथ संबंध है। पीटर मसीह पंजाब के खतरनाक गैंगस्टर रजनीश कुमार उर्फ प्रीत फगवाड़ा के भाई गगनदीप ने हैरोईन की ये खेप लाने के लिए भेजा था। एक सवाल के जवाब में SSP ने बताया कि इस तस्कर गिरोह के तार जेलों में बंद गैंगस्टरों से जुड़ते दिख रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड लिया गया है। जांच में और तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------