नाइजीरिया (वीकैंड रिपोर्ट) : Gunmen Attack : नाइजीरिया में प्लैटो प्रांत के 12 से अधिक गांवों में बंदूकधारियों ने हमला कर कम से कम 70 लोगों की हत्या कर और कई अन्य का अपहरण कर लिया हैं। मीडिया ने यह रिपोर्ट दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार रविवार को हुए इस हमलें में मारे गए लोगों की संख्या 70 से 90 तक हो सकती हैं। द इंडिपेंडेंट डेली ने प्रांत के पुलिस प्रवक्ता उबा गेब्रियल के हवाले से बताया कि मृतकों की आखिर आंकड़ा अभी ज्ञात नहीं हुआ हैं।
यह भी पढ़ें : Cows Burnt in Goshala – झुग्गी झौंपड़ी में भीषण आग, गौशाला में 40 से ज्यादा गायें जिंदा जलीं
Gunmen Attack : रिपोर्ट के अनुसार कम से 70 ग्रामीणों को जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं का अपहण कर लिया गया हैं तथा सैकड़ो घरों को ध्वस्त कर दिया गया हैं। सैकड़ों लोगों अपने घरों को छोड़कर जंगल मेें भाग गए हैं। रविवार को हुए इस हमले में बंदूकधारियों ने कई घंटों तक कोहराम मचाया। लेकिन सुरक्षा बलों को सोमवार को इसकी सूचना दी गई। अधिकारियों को घायलों को प्लैटो प्रांत की राजधानी डेंगी और जोस के अस्पतालों में पहुंचाने में एक दिन लगा।