नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Mann Announce Free Electricity : पंजाब के CM भगवंत मान आज आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल से मिलने दिल्ली पहुंचेगें. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की इस बैठक को बेहद अहम बताया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान पंजाब में प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान कर सकते हैं. भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के बीच दोपहर 3 बजे मुलाकात होनी है.
यह भी पढ़ें : School Timings Change – स्कूलों का बदला समय, जानिए कितने बजे से कब तक चलेंगी क्लास
इससे पहले पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी समेत आला अधिकारियों ने दिल्ली जाकर सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. केजरीवाल के साथ मुलाकात में पंजाब बिजली विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए थे. इसलिए भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात को बिजली फ्री करने के वादे से जोड़कर देखा जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा किया था.