अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing in Amritsar : अमृतसर के खलचियां थाने के अधीन पड़ते GT रोड पर कार सवार पांच लुटेरों ने गोलियां चलाकर सेना के जवान से उसकी कार लूट ली और फरार हो गए। वारदात को 5 लुटेरों ने अंजाम दिया है। घटना रविवार की रात की है। लुटेरों लूट को अंजाम देते समय सैनिक पर दातर से हमला भी किया। खलचियां थाने की पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी किसी आरोपित का पता नहीं लगा सकी है।
यह भी पढ़ें : Ban on Strike – योगी सरकार का बड़ा ऐलान, स्ट्राइक की तो अब खैर नहीं, जानिए पूरा मामला
ASI Harjit Singh ने बताया कि इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिला के बरीनल गांव निवासी अनीष अहमद ने खलचियां थाने की पुलिस को बताया कि वह सेना में बतौर हवलदार तैनात है। शनिवार को वह अपनी कार से सवार होकर अमृतसर में किसी रिश्तेदार से मिलकर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले की तरफ जा रहा था। रास्ते में खलचियां के पास एक अन्य कार सवारों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
Firing in Amritsar : सुनसान इलाके में पहुंचते ही पीछे आ रही कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह रुककर अपनी कार को देखने लगे। फिर कार सवार पांच युवक नीचे उतरे और उनके साथ हाथापाई करने लगे। जब उन्होंने विरोध करने का प्रयास किया तो एक लुटेरे ने पिस्तौल निकालकर 3 हवाई फायर किए। बावजूद उनका विरोध जारी रहा। इसके बाद एक लुटेरे ने दातर से उनके हाथ पर वार कर दिया उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपना बचाव किया। जान से मारने की धमकियां देते हुए पांचों लुटेरे उनकी कार लूटकर फरार हो गए।