जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing Again in Jalandhar : जालंधर में लूटपाट और हिंसक घटनाओं के मामले अब आम होते जा रहे है। यहां Lord Valmiki Chowk के पास एक मार्किट में दो लोगों में झड़प होने का मामला सामने आया है। Lord Valmiki Chowk के पास Red Cross Market में एक लड़के ने कृपाण निकाल हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में दाखिल करवाया गया है।
यह भी पढ़ें : Murder in Mohali – दिनदहाड़े युवा नेता की गोली मारकर की हत्या, सीसीटीवी फुटेज आई सामने
Firing Again in Jalandhar : जालंधर में आज दोपहर ही लूट की वारदात भी सामने आई थी। जालंधर के थाना-4 के अधीन पड़ते Lal Ratan Cinema के पास पुलिस की नाकाबंदी से कुछ कदमों की दूरी पर Glow Sign Board बनाने वाले कारोबारी व महिला की आंखों में मिर्च डाल कर लूट की गई थी। लूटेरों ने दिन-दिहाड़े योगेश कोहली की आंखों में मिर्ची डाली और फिर लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस दौरान फायर भी किए।
घटना की सूचना मिलते ही ASI Gurjit मौके पर पहुंच गए पुलिस को दिए बयानों में योगेश कोहली ने बताया कि वह Pratap Bagh से Model House जा रहे थे। इस दौरान लूटेरे सोने की चैन लूट ले गए है। ऐसे मामले बार-बार सामने आने के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे है। पुलिस की लापरवाही और लूटेरों का बेखौफ घूमना इलाके की शांति को भंग कर रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------