श्री कीरतपुर साहिब (वीकैंड रिपोर्ट): गुरुद्वारा पतालपुरी साहिब के नज़दीक बनी पार्किंग में से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। जानकारी देते हुए आई.ओ. ए. एस. आई. मनजीत सिंह गिल ने बताया कि उन्हें परमजीत सिंह पुत्र हरमीत सिंह निवासी गांव कल्याणपुर ने सूचना दी कि वह गुरुद्वारा पतालपुरी साहिब के सामने माथा टेक कर वापिस आ रहा था।
जब वह गुरुद्वारा साहिब के सामने बनी पार्किंग के पास पहुंचा तो उसने देखा कि वहां एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी थी, जिसकी सूचना उसने पुलिस थाना श्री कीरतपुर साहिब में दी। मौके पर जाकर देखा गया तो उक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति की उम्र करीब 40 साल, सिर से मोना, दाढ़ी मूल्लां फैशन, शरीर पतला है,जिसने मल्टीकलर रंग की चैक्कदार कमीज़, सफ़ेद पैंट और नेवी ब्लू टी शर्ट पहनी हुई थी। मृतक की दाहिनी आंख के नीचे गिल्टी है। शव को 72 घंटों के लिए शिनाख़्त के लिए अगले 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल श्री अनन्दपुर साहिब के शवगृह में रखवा दिया गया है।