मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): Crime News : मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंधेरी इलाके से पांच लोगों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग शार्प शूटर्स बताए जा रहे । सभी लोग अलग-अलग राज्य से मुंबई आए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास दिनेश ठाकुर, सुमीत कुमार मुकेश कुमार दिलावर, देवेंद्र रूपेश सक्सेना, श्रेयस सुरेश यादव और विवेक कुमार नागेंद्र सहा गुप्ता के रूप में की है।
Crime News : पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी लोग एक शख्स की हत्या के इरादे से यहां आए थे। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की उम्र 22 से 27 साल के बीच है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25, 3 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट 1951 की धारा 135 और बीएनएस की धारा 55, 61 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------