जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Jalandhar : जालंधर से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। DAV College से मकसूदां रोड़ पर एक एक्टिवा सवार लड़की का भयानक एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक की चपेट में आने से लड़की की मौके पर ही लड़की की मौत हो गई है। मृतका की पहचान प्रभजोत कौर निवासी लिधरा पिंड के रूप में हुई है। प्रभजोत कौर Beauty Parlour का काम करती थी।
यह भी पढ़ें : Strike in Jalandhar – जालंधर में कांट्रैक्ट मुलाजिमों की हड़ताल, बस स्टैंड के बाहर लगा जाम
Accident in Jalandhar : सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर ट्रक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बेटी का शव देख परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। Traffic Police सवालों के घेरे में है क्यों शहर में Heavy Vehicle का आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है इस के बावजूद हेवी व्हीकल Heavy Vehicle शहर में एंट्री कर रहे है। अगर इन बड़ी गाड़ियों को रोक लिया जाए तो भविष्य में कईयों की जान बचाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------