नोएडा (वीकेंड रिपोर्ट) : कोरोना के चलते सबका व्यापार चौपट होता जा रहा है लेकिन जिस्म के सौदागर खुलेआम ही अपना कारोबार कर रहे हैं. साथ ही कोरोना भी फैला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा का सामने आया है. जहां छापे में पकड़ी गईं दो कॉल गर्ल कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. अब पुलिस इनके संपर्क में आने वाले ग्राहकों को तलाश कर रही है.
कासना और इकोटेक वन पुलिस ने दो होटलों में छापेमारी कर चार कॉल गर्ल के साथ छह युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक होटल का मैनेजर अभिषेक, धीरज व रोहित निवासी दनकौर, परमेश निवासी सिकंदराबाद, शिवा निवासी ग्रेटर नोएडा और अजय निवासी दादरी शामिल हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त होटलों में देह व्यापार चल रहा है. सूचना पर पुलिस प्रशांत गेस्ट हाउस और प्रधान गेस्ट हाउस में छापा मारा. जैसे ही पुलिस कमरों में पहुंची तो कॉल गर्ल बिना कपड़े पहने ही कमरे से भागने लगीं. इस पर महिला पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. उनके पास से 15 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. इसके बाद पुलिस सबको थाने ले आई और सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया. इनमें दो कॉल गर्ल कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. पुलिस अब इन महिलाओं के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश कर रही है.