चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): छात्रों और युवाओं को संसद की कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करने के लिए स्कूलों में यूथ पार्लियामेंट करवाई जाती है। बच्चे इस प्रतियोगिता के जरिए यह जानते हैं कि सरकार कैसे काम करती है। इस बार यह यूथ पार्लियामेंट केवल ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। कोरोना के कारण स्कूल पूरी तरह से बंद हैं और वहां यूथ पार्लियामेंट का आयोजन नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर सीेबीएसई के डायरेक्टर अकादमिक डॉ. जोसफ इमैनुअल ने बोर्ड से एफिलिएटेड सभी स्कूलों के हेड को यूथ पार्लियामेंट प्रोग्राम संबंधी गाईडेंस जारी कर दी है।
डायरेक्टर ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यूथ पार्लियामेंट प्रोग्राम 1966 से देश के सभी शिक्षण संस्थानों में चलते आ रहे हैं। इसका उद्देश्य यही है कि युवाओं को इस प्रोग्राम के जरिये पार्लियामेंट के सिस्टम और सरकार की कार्यप्रणाली की जानकारी मिल सके। इस बार ऑनलाइन तरीके से यूथ पार्लियामेंट आयोजित करने के लिए एक वेबपोर्टल डवलप की गई है। इसकी पावर (असेस) सभी शिक्षण संस्थानों को दी गई है। केंद्र व राज्य सरकारों के अधीन आने वाले सभी स्कूल इस प्रोग्राम के लिए योग्य हैं।
शिक्षण संस्थान www.nyps.mpa.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इसके बाद शिक्षण संस्थान अपने-अपने इंस्टीट्यूशन का ऑनलाइन प्रोग्राम करवा सकते हैं। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाल विद्यार्थियों को डिजिटल सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------