चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब सरकार ने 16 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 5 आई.पी.एस. व 11 पी.पी.एस. अधिकारी शामिल हैं।
नाम नई तैनाती (आई.पी.एस. अधिकारी)
सुहेल कासिम मीर ए.एस.पी. फिल्लौर
तुषार गुप्ता ए.एस.पी. गढ़शंकर
अभिमन्यु राणा ए.एस.पी. मजीठा
अजय गांधी ए.एस.पी. भुलत्थ
आदित्य ए.एस.पी. मौड़
दविंद्र कुमार डी.एस.पी. (एच.) जालंधर ग्रामीण
सतीश कुमार डी.एस.पी. एस.टी.एफ. पंजाब
जोगेश्वर सिंह गोराया डी.एस.पी. पी.बी.आई. तरनतारन अतिरिक्त तौर पर आर्थिक अपराध व साइबर क्राइम का पदभार
जङ्क्षतद्रजीत सिंह डी.एस.पी. होमीसाइड एंड फॉरैंसिक कपूरथला
रछपाल सिंह डी.एस.पी. (एच.) मोगा
अरुण शर्मा डी.एस.पी. एन.डी.पी.एस. बटाला
गुरचरन सिंह डी.एस.पी. सी.आई. पंजाब
जरनैल सिंह डी.एस.पी. 36वीं बटालियन बहादुरगढ़
करनैल सिंह डी.एस.पी. 5वीं सी.डी.ओ. बठिंडा
साधु सिंह डी.एस.पी. 4वीं आई.आर.बी. पठानकोट
जसविंद्र सिंह डी.एस.पी. 9वीं बटालियन पी.ए.पी. अमृतसर
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------