चण्डीग़ढ (वीकैंड रिपोर्ट) : State Admission Portal Released : MLA Surinder Kumar Davar और DC Varinder Kumar Sharma द्वारा आज Government Colleges में अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट पाठ्यक्रमों के लिए एक एकीकृत आनलाइन दाखिला पोर्टल भी समर्पित किया गया। CM Amarinder Singh की अध्यक्षता में एक वर्चुअल राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेते हुए, MLA और DC ने कहा कि अब सभी सरकारी कॉलेजों की सारी Admission Process पूरी तरह संपर्क रहित होगी और आवेदन करता की तस्दीक़ भी संपर्क रहित होगी क्योंकि यह पोर्टल सभी प्रांतीय बोर्डों के साथ साथ CBSE. से Digi-Locker के द्वारा जुड़ा हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह आवेदनकर्ता के Caste Certificate और Residence Certificate की पोर्टल द्वारा स्व -तस्दीक़ की जाएगी। यह डिजिटल दाखिला प्रणाली विद्यार्थियों के लिए घरों में बैठे ही किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने और सरकारी कॉलेजों में खाली पड़ीं सीटों की जानकारी के लिए बहुत मददगार होगी। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता के लिए सिर्फ़ 200 रुपए की एक निर्धारित एप्लीकेशन फार्म फ़ीस होगी। विद्यार्थियों को विभिन्न कॉलेजों में अप्लाई करते समय Prospectus Fee का भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा।
सभी विभागों को जोड़ा एक साथ
State Admission Portal Released : समारोह के दौरान Non-Emergency Government Services के लिए एक Unified State Helpline ‘1100’ जारी किया गया। MLA और DC बताया कि अब राज्य के नागरिक किसी भी विभाग के विरुद्ध अपनी, शिकायतें ‘1100’ हेल्पलाइन पर दर्ज़ कर सकते हैं जहाँ एक ही स्थान पर उन की समस्याएँ /शिकायतें को रिकार्ड किया जाएगा, आगे भेजा जाएगा, ट्रैक किया जाएगा और समय पर निपटारा भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस नई हेल्पलाइन को विभिन्न विभागों की अन्य सभी हेल्प लाइन्स के साथ Non-Emergency सेवाओं के लिए एक छत के नीचे जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि हेल्प लाईन को पंजाब सरकार की शिकायत निवारण करने प्रणाली से भी जोड़ा गया है।
मुश्किलों का होगा समयबद्ध समाधान
MLA और DC ने बताया कि उठाए गए मुद्दे या शिकायत को Online Portal ww.connect.Punjab.Gov.in के द्वारा के सम्बन्ध में विभागों को समयबद्ध ढंग से आगे की प्रक्रिया के लिए Transfer किया जाएगा और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के उपरान्त ही शिकायत बंद की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नागरिकों की मुश्किलों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है और इस हेल्प लाईन का उद्देश्य नागरिकों के सभी मुद्दों को जल्द से जल्द सभी Government Departments से इस One Stop Platform पर हल करना है। इस अवसर पर Punjab Medium Industrial Development Board के चेयरमैन अमरजीत सिंह, Punjab State Industrial Development Corporation के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा, वाइस चेयरमैन मुहम्मद गुलाब, Industrial Development Board के वाइस चेयरमैन रमेश जोशी, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) अमित कुमार पंचाल, सहायक कमिश्नर डा. हरजिंदर सिंह बेदी और अन्य उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------