चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में दिए जा रहे कांग्रेस के धरनों में शामिल होंगे। सूत्रों मुताबिक राहुल गांधी पंजाब में 3 दिन ट्रैक्टर रैलियां करेंगे, जिसकी शुरुआत 2 अक्तूबर को मोगा से की जाएगी। इसके बाद वह 3 अक्तूबर को संगरूर और 4 अक्तूबर को पटियाला में ट्रैक्टर रैली करके इसकी समाप्ती करेंगे।
इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि इस बीच कांग्रेस की तरफ से इन खेती कानूनों के खिलाफ एक हस्ताक्षर मुहिम भी शुरू की जाएगी, जिसकी शुरुआत अमरगढ़ से होगी और इसकी समाप्ति 4 अक्तूबर को पटियाला में होगी। बता दें कि इन खेती कानूनों के खिलाफ जहां सभी राजनीतिक गुटों की तरफ से ज़ोर -शोर से विरोध किया जा रहा है, वहीं पंजाब सरकार इसके ख़िलाफ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी भी कर रही है, जिसका ऐलान किसी समय भी हो सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------