चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Congress Politics : पंजाब के CM Amarinder Singh से विवाद के बीच Navjot Singh Sidhu के सलाहकार मालविंदर माली ने इस्तीफा दिया है। माली ने दावा किया कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो CM Amarinder Singh जिम्मेदार होंगे। उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि मैं Navjot Singh Sidhu को सलाह देने के लिए दी गई सहमति को वापस लेने का ऐलान करता हूं। अगर मेरा कोई जानी नुकसान होता है तो इसके लिए CM Amarinder Singh, पंजाब के Cabinet Minister Vijendra Singla, पंजाब के सांसद मनीष तिवारी, पंजाब के पूर्व Deputy CM Sukhbir Singh Badal, पूर्व Cabinet Minister Bikramjit Singh Majithia और बीजेपी के सुभाष शर्मा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और जरनैल सिंह जिम्मेदार होंगे।
Punjab Congress Politics सिद्धू के साथ जुड़ा हुआ था गलत आदमी – वेरका
Punjab Congress Politics : माली के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने कहा कि माली Agenda Set कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं जो अपना एजेंडा चला रहे हो। वेरका ने कहा कि सिद्धू के साथ गलत आदमी जुड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि माली का जाना पार्टी के लिए सही है। बीते दिनों पंजाब में Ministers और विधायकों के एक समूह ने मंगलवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख Navjot Singh Sidhu के सलाहकार की ‘कथित राष्ट्र विरोधी एवं पाकिस्तान समर्थक टिप्पणी’ को लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। सलाहकार रहे मालविंदर सिंह माली अपनी हालिया विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर विपक्ष और पार्टी के निशाने पर आ गए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------